चंडीगढ़ .. पूर्व मुख्य मंत्री तथा अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल नहीं रहे, मंगलवार की रात मोहाली के एक हॉस्पिटल मे उन्होंने अंतिम सांस ली,प्रदेश भर मे शोक की लहर,केंद्र सरकार ने 2 दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है , इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा , अपनी शोक संवेदना व्यकत करने वालो मे राष्टपति मुर्मू सहित देश के सभी नेता शामिल थे, खुद प्रधान मंत्री मोदी अंतिम श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ पहुचे, इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री खटटर ने भी शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया,पंजाब मे 27 अप्रैल को सार्वजानिक अवकाश की घोषणा की गए है, चंडीगढ़ से भटिंडा तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी,अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मे होगा
नहीं रहे शिरोमणि अकाली दल के संग्रक्षक... प्रकाश सिंह बादल पूर्व मुख्य मंत्री
April 26, 2023
0
Tags