प्राप्त जानकारी के अनुसार युपीआई लेनदेन सीमा तय,प्रतिदिन इससेअधिक का लेन-देन नहीं कर सकेंगे
अब आप UPI ऐप से एक सीमा तक ही भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई लेनदेन के लिए हर बैंक की एक दैनिक सीमा होगी । आप एक दिन में एक निश्चित राशि तक ही पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा एक बार में यूपीआई के जरिये कितने पैसे भेजे जा सकते हैं, इस पर अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग सीमाएं हैं। NPCI की गाइडलाइन्स के मुताबिक आप UPI के जरिये एक दिन में 1 लाख रुपये तक का ट्रेजेक्शन कर सकेंगे। यह सीमा एक बैंक से दूसरे बैंक में भिन्न हो सकती है।
केनरा बैंक में दैनिक सीमा केवल 25,000 रुपये होने की संभावना है, जबकि एसबीआई में दैनिक सीमा 1 लाख रुपये है। प्रतिदिन लेनदेन की मनीट्रांसफर सीमा के साथ, एक दिन में किये जा सकने वाले UPI ट्रांसफर की सींख्या की भी सीमा होगी । दैनिक UPI ट्रांसफर सीमा 20 लेनदेन तक सीमित है। लिमिट खत्म होने के बाद लिमिट रिन्यू के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा है। हालांकि ,सीमा बैंक से बैंक में भिन्न हो सकती है।
Paytim
UPI लेनदेन सीमा पेटी एम यूपीआई ने यूजर्स के लिए प्रतिदिन एक लाख रुपये की अधिकतम सीमा तय की है। वहीं ,अब आप पेटी एम से एक घंटे में सिर्फ 20,000 रुपये का ट्रैजेक्शन कर सकेंगे। इस ऐप के जरिये आप एक घंटे में 5 ट्रांजेक्शन, एक दिन में सिर्फ 20 सकतेहैं।
Google Pay UPI लेन-देन की सीमा
Google Pay ने एक दिन मेंअधिकतम लेन-देन की सीमा 10 तय की है। इस ऐप से यूज़र
दिन में सिर्फ 10 ट्राजेक्शन ही कर पाएंगे । वहीं , इस ऐप के जरिये एक दिन मेंएक लाख रुपये तक की रकम ट्रान्सफर की जा सकेगी । हालांकि , Google Pay ने हर घींटेके लेन-देन की कोई सीमा तय नहीं की है।
PhonePe UPI लेनदेन सीमा
PhonePe नेUPI के माध्यम से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये की राशि भी तय की है। वहीं अब इस ऐप के जरिये कोई भी एक दिन में अधिकतम 10 या 20 ट्राजेक्शन कर सकता है। PhonePe ने भी घींटे के लेन-देन की सीमा तय नहीं की है।
Amazon Pay UPI
Amazon Pay नेUPI के जरिये एक दिन में भुगतान करने की अधिकतम सीमा 1 लाख रुपयेतय की है। वहीं , हर दिन के ट्रेजेक्शन की लिमिट 20 रखी है।