पंजाब एंड सिंध बैंक की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 32.08 प्रतिशत बढ़ा, एनपीए घटकर 6.97 फीसदी पर, प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही मे बढ़कर 456.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने एक साल पहले की इसी तिमाही में 346.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक का नेट NPA घटकर 1.84 प्रतिशत पर आ गया, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.74 प्रतिशत था।
पंजाब & सिंध बैंक का चौथे तिमाही का शुद्ध लाभ 32.08 % बढ़ा
May 02, 2023
0
पूरी खबर के लिए CLICK करें
Tags