चंडीगढ़...ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से ऑनलाइन फ्रॉड का धंधा होगा बंद, बदल जाएगी दुनिया, डिजिटल लेन-देन को मिल रहा बढ़ावा- आलोक
आजकल साइबर फ्रॉड्स ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. आए दिन ऑनलाइन ठग्गी की खबरे आती है, बिना OTP के लाखों रुपये बैंक अकाउंट से उड़ गए,EPFO के नाम पर किसी अन्य व्यक्ति से ठगी हो गई. न जाने और कितने तरीकों से ये साइबर फ्रॉड आपको नुकसान पहुंचाते हैं. इसी से छुटकारा पाने के लिए एक खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो इन ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों की कमर तोड़ देगी, ये है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी
भारतीय रेलवे में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की शुरुआत करने वाली चंडीगढ़ की चेन कोड कन्सल्टिंग ब्लॉकचेन मे नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी के लिए पालीगान लैब्स से हाथ मिलाएगी । हाल ही में चंडीगढ़ की चेनकोड कंसलटिंग LLP ने नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवे में हिस्सा लिया था और अब ब्लॉकचेन में नया इतिहास रचने जा रही है इसके लिए पालीगान लैब के साथ मिलकर नेक्स्ट जेनरेशन ब्लॉकचेन सल्यूशन का अत्याधुनिक प्लेटफार्म सिद्ध होगी, ये जानकारी कंपनी के सीईओ और संस्थापक आलोक गुप्ता ने उन्होंने कहा कि ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी ही इंजीनियरिंग का भविष्य है व रेलवे सहित विभिन्न उद्योगों में नेक्स्ट जनरेशन ब्लॉकचेन सल्यूशन शानदार विकल्प साबित होगा।