Type Here to Get Search Results !

सिंगर बॉबी बाजवा का सूफियाना अंदाज मेरे मौला तेरी दीदी रिलीज़



चंडीगढ़:- मेरे मौला – तेरी दीद से सुकून के पलों की होगी बौछार...यह कहना है गायक बॉबी बाजवा का

 हरिंदर हुंदल व बाबी बाजवा द्वारा गाये  तथा  राजस्थान की खूबसूरत रेतीले पहाड़ों में  शूट हुए सूफी  गीत  मेरे मौला – तेरी दीद के लांच समारोह में पंजाबी सिनेमा के दिग्गज गायक  हरदीप सिंह , नरेंद्र कौर नसरीन ,डॉक्टर दीपक मनमोहन सिंह ,डॉक्टर शिंदर पाल सिंह , डॉक्टर स्वराज सन्धु मनजीत सिंह खैरा , राष्टपति अवार्ड विजेता बलकार सिद्धू भी रहे मौजूद ।

सोनयाज क्रिएशन के सौजन्य से अयोजित लांच समारोह में प्रोड्यूसर सोनियाज ने कहा कि दिग्गजों के बीच मेरा आफ बीट गाना लांच होना बड़े सम्मान की बात है, हमारे प्रोडक्शन हाउस द्वारा ऐसे प्रयास जारी रहेंगे । गाने में मॉडल प्रियंका राजपूत, रुद्र प्रताप सिंह ने अहम् भूमिका निभाई है , सनम बरियार ने गीत लिखे हैं,,संगीत दिया है भट्टी भरीवाला तथा  व  मिस्टर डोप ने ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.