CBSE ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किया । लड़कियों ने फिर बाजी मारी। लड़कियों का पास प्रतिशन 90.68% रहा तो लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 % रहा। इस साल करीब 16.9 लाख बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, जिसमें 6.80% छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक हासिल किए है। बच्चों के अनुसार, हमारे मां-बाप और टीचर की मेहनत है कि आज हम अच्छे नंबरों से पास ही है वहीं बच्चों के मां-बाप का कहना है कि हमारे बच्चों की मेहनत थी के वो अच्छे नंबरों से पास हुए हैं स्कूल के टीचर की भी मेहनत है यह हमारे बच्चे आज ट्राइसिटी में टॉपर हुए हैं
सभी बच्चों, टीचर तथा परेंट्स सभी के चेहरे खिले हुए थे, जहां तक पूरे भारत की बात की जाए तो CBSE की परीक्षा में त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
पंचकूला रीजन का रिजल्ट 86.93 फीसदी रहा है। वहीं चंडीगढ़ का रिजल्ट 91.84 फीसदी रहा। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं।