Type Here to Get Search Results !

रक्षा मंत्री ने बताई सरकार की 9साल की उपलब्धियां

     


चंडीगढ़..... भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  प्रगतिशील भारत विशाल रैली को संबोधन करने के लिए सेक्टर 34 एग्जिबिशन ग्राउंड चंडीगढ़ पहुंचे । उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में  सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी

स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल को याद करते हुए व श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि यदि एनडीए का कोई मेंबर किसी भी कारणवश  NDA  से दूर भी हो जाए तो भी हम उसे अपने दिल से दूर नहीं करते हैं ।  रैली स्थल में उपस्थित सैकड़ों नागरिकों तथा बड़ी संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं सम्बोधित किया । उन्होंने कहा की  आर्थिक तौर पर भारत अब मजबूत होता जा रहा है व  भारत विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, विरोधियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, जुगनुओं ने शराब पी ली है अब सूरज को भी गाली देंगे - यह शेर पढ़कर  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों की 23 जून की मीटिंग पर तंज कसा ।

रक्षा मंत्री ने बताया GE फाइटर प्लेन के इंजन अब भारत में बनेंगे जिसकी अमेरिका द्वारा  मंजूरी मिल गई हैं । आयुष्मान कार्ड जैसी 500000 तक मुफ्त इलाज योजना दुनिया के किसी अभी और देश में नहीं है , भारत में  साढ़े चार करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है।चंडीगढ़ आधुनिकता प्राचीनता आध्यात्मिकता का केंद्र है,

रक्षा मंत्री ने कहा मोदी सरकार में अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत का सम्मान बढ़ा है । मोदी सरकार में किसी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे बल्कि कांग्रेस की 10 साल की सरकार में कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे थे,भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने हर संभव कदम उठाए हैं, उन्होंने ये भी कहा, यदि  दिल्ली के बैंक से 100 पैसा चलता है तो 100 का 100 पैसा आम जनता की जेब में होता है।

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशअरुण सूद ने भी मोदी सरकार के 9 साल में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया जिनमें चंडीगढ़ के विकास कार्य विशेषता एयरपोर्ट हेरिटेज सेंटर जिसका उद्घाटन भी कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्री ने ही किया था , चंडीगढ़ में बनाई गई सबसे बड़ी गौशाला आदि का ब्यौरा दिया। 



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.