Type Here to Get Search Results !

सरकार का इंस्टिट्यूशनल बर्थ को बढ़ावा देने पर जोर



 पंजाब के मोहाली मे अभिनेत्री टिसका चोपड़ा की उपस्थिति मे हुआ मदरहुड हॉस्पिटसल की शुरुआत 

नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे 2020 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में 70% डिलीवरी अस्पतालों में हो रही है, वहीं 30% महिलाएं अभी भी घर में बच्चों को जन्म दे रही हैं।


करोना महामारी के दौरान  घर में डिलीवरी कराने वाली की संख्या बढ़ी। लेकिन अब सभी सरकारें इंस्टिट्यूशनल बर्थ को बढ़ावा दे रही हैं , ताकि मृत्यु दर कम की जा सके । जच्चा बच्चा अस्पताल समय की मांग के चलते पंजाब के खरड़ व मोहाली में मदरहुड सिंगल स्पेशलिटी मदर व चाइल्ड  अस्पताल की शुरुआत हुई, ताकि डिलीवरी के बाद मां और नवजात की मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में महिला डिलीवरी कराने जाती है तो वहां पर्याप्त सुविधा नहीं होती, ऐसे में अगर होम बर्थ में कोई केस बिगड़ता भी है तो उसका इलाज प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर मुमकिन नहीं और अस्पताल ले जाने में भी काफी समय लग जाएगा। इस सब में महिला की हालत और बिगड़ जाती है।


इसी के चलते पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने खरड़ में  जच्चा - बच्चा केंद्र का उद्घाटन भी किया ।  ट्राइसिटी में 30 वर्षों से मदर व चाइल्ड केयर अस्पताल में सेवाएं दे रहे डॉ नीरज कुमार व डॉ पूनम में फ़िल्म अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा की मौजूदगी में मोहाली मदरहुड अस्पताल की शुरुआत की ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.