Type Here to Get Search Results !

भारतीय टीम मे शामिल हुआ चंडीगढ़ का वेट लिफ्टर


 चंडीगढ़ के 16 वर्षीय वेटलिफ्टर परमवीर सिंह ने NIS पटियाला में हुए नेशनल ट्रायल में रिकॉर्ड परफारमेंस देकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है| परमवीर के भारतीय टीम मे चयन पर पिता व भाई बेहद खुश हैं,वेटलिफ्टर बेटों और उनके पिता की कहानी बड़ी रोचक है। पिता गुरजीत सिंह बेटे गुरकरण सिंह और परमवीर सिंह को वेट लिफ्टिंग की कोचिंग दिलाने  जाते थे। बच्चों को प्रेक्टिस करता देख उन्होंने भी प्रेक्टिस शुरू कर दी , और अब जब उनका बेटा परमवीर नेशनल टीम में पहुंच गया है तो पिता का सर गर्व से ऊंचा हो गया है।

परमवीर पहले कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में खेलेंगे और फिर एशियन चैंपियनशिप में भी नेशनल टीम में बने रहेंगे । यह पहला मौका है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चंडीगढ़ का कोई भी वेट लिफ्टर नेशनल टीम का हिस्सा बनेगा ।



परमवीर ने नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जूनियर और सब जूनियर कैटेगरी में 2 गोल्ड जीते व 4 नए रिकॉर्ड बनाए थे और उसी तर्ज पर अब फिर एक बार  अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग नोएडा में गौतम बुध यूनिवर्सिटी में 11 से 17 जुलाई तक खेली जाएंगी और एशियन चैंपियनशिप इसी जगह 28 जुलाई से 5 अगस्त तक होंगे। सेक्टर 42 स्पोर्ट्स कंपलेक्स के ट्रेनी रहे परमवीर अब यूथ जूनियर इवेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतरेंगे।

 परमवीर के कोच करणवीर सिंह बुट्टर ने कहा कि 10 साल की उम्र में परमवीर ने वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की थी वह सेक्टर 42 में ट्रेनिंग लेते रहे थे उनके पिता व भाई दोनों ही वेटलिफ्टर हैं उन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने भी वेटलिफ्टिंग शुरू की थी 2022 भुवनेश्वर नेशनल में वे पहली बार खेले थे और गोल्ड मेडल जीता था पंचकूला खेलो गेम्स में भी ब्रोंज मेडल के बाद तमिलनाडु नेशनल में उन्होंने इकट्ठे दो गोल्ड लिए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश में हुए खेलो इंडिया गेम्स में भी चंडीगढ़ के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

परमवीर ने नेशनल ट्रायल में कुल 319 किलोग्राम वजन उठाया था उन्होंने स्नेच में 142 किलो जबकि जर्क में 177 किलोग्राम वेट लिफ्ट कर नया रिकॉर्ड बनाया उन्होंने तमिलनाडु नेशनल में भी 319 किलो वजन ही लिफ्ट किया था और  जूनियर और सब जूनियर दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था

परमवीर के पिता गुरजीत सिंह पंजाब पीडब्ल्यूडी में कार्यरत हैं और मास्टर कैटेगरी के इंटरनेशनल मेडलिस्ट भी हैं उनके बड़े भाई गुरचरण सिंह भी नेशनल वेटलिफ्टर हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.