आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी मे जहाँ हर शख्स एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ मे लगा हैं वही ये जनाब अपने अनोखे अंदाज़ मे लोगो को जीवन मे सादगी अपनाने तथा पर्यावरण के संग्रक्षण को लेकर अपने ही तरीके से सीखा रहे हैं, ये चंडीगढ़ पुलिस से सब इंस्पेटर रिटायर हैं, जब ये नौकरी मे थे तब भी ये सामाजिक शिक्षा का ज्ञान देते थे, तथा रिटामेंट के बाद भी इन्होने सिर्फ तरीका बदला हैं जज्बा नहीं आज भी उसी दम ख़म से समाज मे संदेशवाहक के रूप अपना काम कर रहे हैं
पहले ये साइकिल पे तख्ती लगाकर सन्देश देते थे परन्तु उम्र के साथ शरीर साथ नहीं देता इसलिए अब इन्होने ये नायब तरीका ढूंढा हैं