*ORS पियो डायरिया से बचो*वर्ल्ड ओआरएस डे पर ओआरएस पैकेट बांट के किया जागरूक*
वर्ल्ड ओआरएस डे पर डॉ नीरज की टीम द्वारा शहर के आसपास की कॉलोनियों में ORS के पैकेट वितरित करने के साथ साथ व लोगो को डायरिया से बचने के लिए साफ व उबला हुआ पानी पीने के लिए जागरूक किया । IMA के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ नीरज कुमार व उनकी टीम ने सैंकड़ों ओआरएस के पैकेट बांटे व निवासियों को डायरिया व डिहाइड्रेशन से बचने का जागरूक किया।
डॉक्टर नीरज के अनुसार डायरिया भारत में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत का प्रमुख कारण है ORS एक सरल प्रभावी और बिल्कुल कम लागत वाला आसान इलाज है जो कि डायरिया से संबंधित 93 परसेंट मौतों को रोक सकता है। डॉक्टर नीरज ने बताया कि लेटेस्ट राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार भारत में डायरिया से पीड़ित केवल 51 पर्सेंट बच्चों को ही ओआरएस मिल पाता है। डॉ नीरज ने बताया कि भीषण गर्मी में उल्टी-दस्त, डायरिया का प्रकोप सबसे ज्यादा होता है। यह मौसम बच्चों के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। बच्चों की मृत्यु का एक बड़ा कारण उल्टी-दस्त, डायरिया भी माना जाता है। यदि पीड़ित बच्चों को पहले दस्त में ही ओआरएस का घोल पिलाना शुरू कर दिया जाए तो उसकी मृत्यु टाली जा सकती है। ORS का घोल घर में भी आसानी से नमक व चीनी मिलाकर बनाया जा सकता है।