किसी भी ज़िलें का विकास करने व विकास का दिखावा करने मे फर्क हैं जब वहां के विधायक ही सिर्फ फोटो खिचवाने के लिए निर्माण स्थल पर पहुंच जाये तो विकास कैसा, जब की उन्हें ज्ञात भी हैं की जिस प्रकार का निर्माण करा रहे हैं वो ज्यादा दिन नहीं चलेगा, ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के जिला अयोध्या के तहसील रुदौली के ग्राम कसारी मे जब माननीय विधायक ने स्वम खड़े होके एक सडक तथा पुलिया का निर्माण कराया, तथा फोटो भी खिचवाई, जब ये पुलिया तथा सडक बन रही थी तो लोगो ने उसी समय आपत्ति उठाई थी की ये निर्माण मनको के अनुसार नहीं हो रहा हैं परन्तु शायद विधायक को तो काम जल्दी ख़त्म करना था, और जैसा की विदित हैं जैसा होना ही था कुछ ही समय की बरसात मे सडक तथा पुलिया दोनी ही टूट गए, तथा गांव के लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गई, हमारे संवाददाता ने जब गाँव वालो से बात की तो उनका कहना था की भई नहीं चाहिए ऐसा विकास जो किसी काम का नहीं , यदि इसी तरह सड़को व पुलिया टूटते रहे व फिर से रिपेयर होते रहे तो इसमें पैसा तो हम आम जनता का ही लग रहा हैं......
संवाददाता :-रूद्र प्रताप सिंह