*मां तुझे प्रणाम*...स्वतंत्रता दिवस से पहले देश की स्वतंत्रता को लेकर शिवसेना शिंदे ग्रुप ने निकाली तिरंगा यात्रा ।
यह तिरंगा यात्रा देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और देशवासी अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मानाने के उद्देश्य को लेकर निकाली गयी.
हम देश के लिए मर नहीं सकते लेकिन देश के लिए जीने का के लिए हमें कोई रोक नहीं सकता ,कहा रोहित शर्मा ने ।
गुरु प्रेम कौशिक ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा की आज देश के अंदर देशभक्ति का ज्वार खड़ा है। उन्होंने भारत के सभी लोगों से 13 से लेकर 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील है ।
50 कारों , 50 बाइकस के साथ तिरंगा यात्रा सेक्टर 24 के प्राचीन शिव मंदिर निकल कर सेक्टर 24 मार्किट , 23 मार्किट , 22 मार्किट , 21 मार्किट , 20 मार्किट , 30 मार्किट से होती हुई 29 मार्किट में बाबा बालकनाथ मंदिर पर समपन्न हुई।