Type Here to Get Search Results !

लाल डोरे के बाहर कंस्ट्रक्शन को नियमित कराने के लिए उठाये ठोस कदमो के लिए आभार


चंडीगढ़...एडवाइजरी कांऊसल की मीटिंग के बाद हुए 4 महत्वपूर्ण फैसलों में से एक फैसला चंडीगढ के गांवों में लाल डोरे के बाहर हुई कंस्ट्रक्शन को नियमित करने की ओर ठोस कदम उठाए जाने का है। जो की भाजपा के सालों के सतत प्रयास के बाद संभव हो पाया। इसी से उत्साहित 23 गांवों के किसानों, पूर्व सरपंचों ने पार्टी कार्यालय आकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद का धन्यवाद किया और अपनी कुछ शंकाओं के बारे में बात की। 

इन कार्यक्रमों में चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, प्रदेश उपाध्यक्ष दविंदर बबला, उमेश घई, जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानियातथा अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

सेक्टर 38 की ऊन मार्किट, सेक्टर 37 सी कोलोनी और डडूमाजरा  सेक्टर 38 डी के मैदान में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया | लोगों ने ख़ुशी जाहिर की और प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद तथा गणमान्य व्यक्तियों को फूलमालाये व सिरोपे डाल कर भव्य स्वागत किया और फैसले के लिए उनका धन्यवाद किया | 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति नहीं करती बल्कि गरीबों के हक के लिए सदैव तत्पर रहती है|उन्होंने बताया कि उनकी अध्यक्षता में बी जे पी चंडीगढ़ का प्रतिनिधिमंडल जिसमे शहर के महापौर अनूप गुप्ता,प्रदेश महामंत्री संगठन श्रीनिवास, प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर व रामवीर भट्टी शामिल थे, चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय बनवारीलाल पुरोहित से मिला था ।

भाजपा लंबे समय से मांग करती आ रही थी 1979 में पुनर्वास योजना के तहत जिन झुग्गी झोपड़ी वासियों को फ्लैट आवंटित किए गए थे और जिसमें अधिकतर  लोगों ने एक बार यह इससे अधिक इनको अन्य व्यक्तियों को बेच दिए थे, इन फ्लैटों के खरीदने पर सभी लोगों को एक नई पॉलिसी लाकर मालिकाना हक दिया जाए। भाजपा की इस मांग को स्वीकार करते हुए प्रशासक ने शहर के डिप्टी कमिश्नर को यह आदेश दिए के दो महीने के अंदर इन मकानों का सर्वे करके जो भी व्यक्ति G.P.A के आधार पर इन मकानों की मालकियत का दावा करता है उसे एक नीति द्वारा इस मकान का मालिकाना हक दिया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है वह प्रशासन द्वारा होने वाले सर्वे में भाग लेकर अपने सभी दस्तावेज जमा करवाएं और प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश नेतृत्व प्रदेशअध्यक्ष अरुण सूद की अगुवाही में गरीबों के हकों के लिए दिन रात काम कर रहा हैं|स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर है और लोगों का मानना है कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में जो बात कही वो पूरी कर के दिखाई है|इस से लोगों के बीच भाजपा में विश्वास का पनपना स्वाभाविक है| 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.