Type Here to Get Search Results !

अनेक कार्यक्रम मे शिरकत के लिए यूनियन लॉ तथा जस्टिस मिनिस्टर अर्जुन मेघवाल चंडीगढ़ मे


चंडीगढ़....गुरु नानक देव जी का बीकानेर में भाई मर्दाना द्वारा गाया गया भजन आज मेघवाल ने हाई कोर्ट में जब गाकर सुनाया तो बार काउंसिल में मौजूद वकीलों की तालियां नहीं रुकी

यूनियन लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल आज सुबह यू टी गेस्ट हाउस में शहर के गणमान्य नागरिकों को मिले, वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद की अगुवाई में,मेयर अनूप गुप्ता, उपाध्यक्ष देविंदर सिंह बबला, महामंत्री रामबीर भट्टी, तेजेन्द्र सरां, बृजेश्वर जसवाल और विधी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने मेघवाल से मुलाकात कर चंडीगढ के कुछ विषयों पर चर्चा की।

ततपश्चात मेघवाल  चीफ जस्टिस व बार काउंसिल के मेंबरों से मिले, फिर  कमलम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरुण सूद की अगुवाई में उनका जोरदार स्वागत किया। कमलम में अर्जुन मेघवाल ने पत्रकारों से बात करते कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए 80 लाख से ऊपर सुझाव आए हैं। कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए मेघवाल बोले कि कांग्रेस की पॉलिसी ही डिवाइड एंड रूल की है ,जबकि सबका साथ सबका विकास के दम पर भारत को विश्व गुरु बनाने का बीड़ा भाजपा ने नरेंद्र मोदी की छत्रछाया में  उठा रखा है ।


अर्जुन मेघवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र


मोदी देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम हैं। हिंदी चीनी भाई भाई का नारा किसने दिया है? कौन अलग अलग देशों में जा कर भारत के खिलाफ बोल रहा होता है? हम अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह सफल है
यहां से वह चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के घर पर भी गए और कुछ समय बिताया और पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ चाय पर भी चर्चा हुई ।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.