चंडीगढ़....शिक्षा विभाग ग्रुप डी कर्मचारी यूनियन द्वारा सेक्टर 20 में ग्रुप डी वर्करों एवं मिड डे मील वर्कर की जनरल बॉडी मीटिंग कि गई,इस जनरल बॉडी मीटिंग में सैकड़ो ग्रुप डी वर्करों ने हिस्सा लिया मीटिंग का एजेंडा ग्रुप डी वर्करों एवं मिड डे मील वर्करों की लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की और एजुकेशन सेक्रेट्री पूर्व गर्ग एवं D.E.O.शिक्षा विभाग का मिड डे मील वर्करों की तनख्वाह मे बढ़ोतरी करने पर धन्यवाद किया जो कि लगभग डेढ़ साल पुरानी लंबित मांग थी और यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 से की गई।
यूनियन प्रधान रणजीत मिश्रा ने बताया कि मिड डे मील वर्करों की तनख्वाह बढ़ोतरी के लिए यूनियन ने लगभग डेढ़ साल पहले शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों से मांग की थी और यह मांग 24 अगस्त 2023 को एजुकेशन सेक्रेट्री पूर्व गर्ग द्वारा जारी की गई तनख्वाह बढ़ोतरी की नोटिफिकेशन से थोड़ी सी राहत जरूर मिली लेकिन यह बढ़ोतरी महंगाई दर एवं वर्करों के काम को देखते हुए फिलहाल कम है और इसके बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र देकर इस बढ़ोतरी को और बढ़ाने की मांग की जाएगी।