एक रोमांचक एकतरफा मुकाबले मे भारत ने श्रीलंका को आसानी से हराकर एशियन कप पर जीत हांसिल की , कॉलोम्बो मे हुए मुकाबले मे रोहित की कप्तानी मे हुए मुकाबले मे श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया
परन्तु भारत की विशेषकर मोहम्मद सिराज की घातक गेन्दबाजी के सामने श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 50 रन पर सिमट गई, सिराज ने 7 ओवर मे 21 रन देकर 6 विकेट लिए, इसके अलवा हार्दिक पांडये ने 2.2 ओवर मे केवल 3 रन देकर 3 विकेट लिए तथा बुमराह ने भी किफायती गेन्दबाजी की इसके बाद जब भारत की बारी आई तो ईशान किशन ओर शुभमन गिल ने आसानी से 51 रन बनाकर मैच तथा सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया
Photo:- ( सौजन्य से... स्टार स्पोर्ट1HD)