Type Here to Get Search Results !

केमिकल फैक्टरी मे लगी भीषण आग 8 लोग झूलसे



मोहाली के कुराली फोकल प्वाइंट स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग लगी . इसमें करीब 8 लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें से 3 हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें मोहाली के हॉस्पिटल मे रेफर किया गया । बाकी 5 को कुराली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहाली के अलावा रोपड़ से स्वास्थ्य टीमें मौके पर भेजी गई हैं।प्राप्त  जानकारी के अनुसार  आग लगते ही पूरे आसमान में धुएं के बादल छा गए. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फैक्ट्री के अंदर से धमाकों की आवाज सुनी गई . आसपास के इलाकों में आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत भी की गई । बताया गया  कि यह आग फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल से लगी है. आग बुझाने के लिए मोहाली से विशेष प्रकार का केमिकल लाया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे आग बुझाने के दौरान फैक्ट्री में दो धमाके हुए. बताया जा रहा है कि ये धमाके केमिकल से भरे ड्रम के फटने से हुए हैं. दमकल कर्मी बेहद सावधानी से आग बुझा रहे हैं क्योंकि ड्रम फटने से रसायन निकलने का डर रहता है। 

घटनास्थल पर चल रही तेज हवा से आसपास की अन्य फैक्ट्रियों में भी आग लगने का खतरा है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अन्य फैक्ट्रियों से मजदूरों को निकालना शुरू कर दिया है.

हादसे की शिकार दो महिलाएं अंजू और संध्या  70 फीसदी तक जल गईं. उन्हें मोहाली के फेज-6 अस्पताल से जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ रेफर किया गया है। निभा कुमारी, जयदेव देवी और दलजीत कौर का इलाज मोहाली फेज 6 सिविल अस्पताल में चल रहा है


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.