पंंचकूला.(हरियाणा ).. आम आदमी पार्टी ने आज जिला पंचकूला में परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत की। पार्टी के प्रदेश के संयुक्त सचिव योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पार्टी की नीतियों से संबंधित पंफलेट बांटे व लोगों को समझाया कि आप ने जो काम दिल्ली व पंजाब में किये हैं, वह हरियाणा में सत्ता मिलने पर यहां भी करना चाहती है।
एकत्रित हुए लोगों को संबोधित करते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार व पंजाब की भगवंत मान की सरकार ने अपने अपने राज्यों में मुफ्त और अच्छी शिक्षा,स्वास्थ्य, 24 घंटे मुफ्त बिजली, नौजवानों को रोजगार, महिलाओं को सुविधा, जवानों को सम्मान और किसानों को उनका अधिकार दिलाया है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपने AAP सरकार के इन सभी कामों के बारे में सुना होगा और अगर नहीं सुना तो कृप्या अपने पंजाब या दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों, जानकारों व दोस्तों से अवश्य फोन करके पूछें कि हम जो कह रहे हैं, उसमें कितना दम है। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि जरा सोचिए केजरीवाल और भगवंत मान दिल्ली व पंजाब में इतने कम समय में इतना काम करके दिखा सकते हैं जो की हरियाणा की खट्टर सरकार व अन्य पार्टियों ने पिछले 57 सालों में नहीं कुछ किया होगा ? उन्होंने कहा कि इसके दो ही कारण हो सकते हैं,या तो इनकी नीयत खराब है या फिर इन्हें करना ही नहीं आता। हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को बार बार मौका दिया है अब एक मौका अपने इस अरविंद केजरीवाल को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव लाने के लिए आप सभी को अपने अपने परिवार को केजरीवाल के साथ जोडऩा चाहिए ताकि हरियाणा को एक खुशहाल राज्य बनाया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ वार्ड नंबर 18 जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार, पार्टी की वरिष्ठ नेत्री वीनस ढाका, योगी मथूरिया, सुरजीत सिंह,पवन वालिया, ,सतीश कुमार, आर्य सिंह, विनोद कुमार, राजबीर जोशी, गौरव ग्रोवर, प्रीतम सिंह, सोनू सहोता , अशोक कुमार, और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।