केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दिए जाने तथा लोकसभा में बिल पेश किए जाने पर चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा प्रभारी कैलाश चन्द जैन ने स्वागत किया और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है।
एक बयान में रामवीर भट्टी ने कहा कि महिला आरक्षण के लिए पिछले अनेक वर्षों से केवल जुबानी प्रयास किया जा रहे थे, कांग्रेस व अन्य पार्टिया समय-समय पर महिला आरक्षण के बारे में बयान बाजी करती रही लेकिन आज तक किसी ने इस बारे में ठोस कदम उठाने की हिम्मत नहीं जुटाई । यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है जिन्होंने इस आरक्षण की पहल करके इसे अमली जामा पहनाने का कार्य किया है। उन्होंने आशा व्यक्ति है कि लोकसभा तथा राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद महिला आरक्षण पूरे देश में लागू हो जाएगा । देश की लोकसभा व सभी राज्यों की विधानसभाओ में महिलाओं के लिए 33प्रतिशत सीटे आरक्षित होंगी।यह महिला सशक्तिकरण के प्रति एक बहुत बड़ा कदम है। देश की आधी जनता को सरकार में तथा विधायकी में भागीदारी सुनिश्चित करना बहुत बड़ा कदम है। यह भाजपा के मेनिफेस्टो में भी था और भाजपा हमेशा से ही महिला आरक्षण के पक्ष में रही है। जिसको आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार ने करके दिखाया है इसके लिए प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद।