चंडीगढ़ मे वर्ल्ड EV डे के अवसर पर चंडीगढ़ रिन्यूअ एनर्जी तथा साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी द्वारा प्रदर्शनी REEVE-23 का आयोजन किया गया, इसके माध्यम से डीजल तथा पेट्रोल वाली गाड़ियों के स्थान पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तमाल पर जोरदिया गया,
इस एग्जिबिशन मे साईकल से लेकर कमर्शियल व्हीकल तक का प्रदर्शन किया गया, इसके अलावा सोलर पावर के इस्तमाल पर भी जोर दिया गया
एग्जिबीशन मे टू व्हीलर सगमेंट मे TVS, Bajaj Chetak जैसी बड़ी कंपनीयो के साथ साथ कई कई ओर कंपनीयो ने भी हिस्सा लिया
इसके अलावा फोर व्हीलर सेगमेंट मे Marcedes Benz, Mini Cooper, BYD, Citroen, Tata, Volvo, MG,Maruti जैसे बड़े ब्रांड्स ने अपने इलेक्ट्रिक वेरिएंट का प्रदर्शन किया इसके अलवा इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया