चंडीगढ़...महज 18 साल की उम्र में महक दीप ने नेशनल स्तर पर कई उपलब्धिया हासिल की हैं । जीसीजी सेक्टर 11चंडीगढ़ की स्टूडेंट महकदीप ने देश की पार्लियामेंट में स्पीच देकर शहर को गौरान्वित किया,महक का बचपन से ही कला और संस्कृति की तरफ झुकाव तो था,लेकिन सोलो ड्रामा में कई प्रस्तुतियां से उनका प्रदर्शन दिन-ब-दिन निखारता गया और भुवनेश्वर में अमृता प्रीतम की रचना पर किया गया उनका सोलो ड्रामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को आकर्षित कर गया।
महकदीप की उपलब्धियों में शामिल हैं पार्लियामेंट में स्पीच...2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ।
कला उत्सव में नेशनल भुवनेश्वर में सोलो ड्रामा में पहला स्थान
प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा में हिस्सा लिया गणतंत्र दिवस की परेड में भी गई बुलाई ।पार्लियामेंट में दी अपनी स्पीच के दौरान महक दीप में इस वर्ष 20 देशो के पार्लियामेंट को ग्रीन इंस्टीट्यूशन बनाने के लिये हो रहे P20 के जिक्र के साथ-साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि पेश की तथा उन्होंने अपनी स्पीच में शास्त्री जी की सादगी, पढ़ाई व उनके सौहार्द की बात विस्तार से की ।
महक ने आगे बताया की थिएटर के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना भाग्य आजमाएंगी व साइकोलॉजी के क्षेत्र में डॉक्टरेट कर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगी ।