Type Here to Get Search Results !

राहुल गाँधी निजी दौरे पर पहुचे दरबार साहिब


 राहुल गांधी अमृतसर पहुचे,जहाँ उन्होंने श्री दरबार साहिब में माथा टेका। सूत्रों के अनुसार , राहुल गांधी का यह निजी दौरा था । इस बार पंजाब में उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है।


राहुल केवल दरबार साहिब में आशीर्वाद लेने और सेवा करने पहुंचे हैं,माथा टेकने के बाद राहुल गाँधी ने बर्तन साफ करने की सेवा दी 

दरबार साहिब में गुरु साहिब के समक्ष माथा टेकने के बाद राहुल गांधी ने लंगर हॉल में जाकर लंगर मे सेवा सेवा दी । राहुल यहां लंगर चखने वाले श्रद्धालुओं के झूठे बर्तन साफ करते नजर आए। राहुल गांधी के साथ और भी सेवादार बर्तन साफ कर रहे थे। इससे पहले राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के वक्त पंजाब आए थे और तब भी वह दरबार साहिब गए थे और यहां माथा टेका था। हालांकि, इस बार में उन्होने सिर पर गुरु साहिब का नीले रंग का पटका बांधा हुआ है।इस बार निजी दौरा होने के चलते राहुल गांधी के आसपास कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा नहीं दिख रहा है। राहुल गांधी जब अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे तो यहां उनके स्वागत में कांग्रेस नेताओं का हुजूम नहीं दिखा। कुछ खास कांग्रेस नेता ही पहुंचे हुए थे। राहुल के दौरे से पहले पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.