कहते हैं की ग्राहक भगवान का रूप हैं परन्तु चंडीगढ़ मे कुछ ऐसा हुआ की ग्राहक बुलाने के चकर मे दें दना दन, यहाँ सेक्टर 11 में केमिस्ट दुकानों के कर्मचारियों के बीच अपनी-अपनी दुकानों पर अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ के कारण झड़प हो गई। जब उन्होंने ग्राहकों को अपनी दुकानों पर बुलाने का प्रयास किया तो आपस मे ही झड़प बढ़ गई और जिसने तीखी बहस का रूप ले लिया और यह बहस लड़ाई मे तब्दील हो गई , इस झगडे मे ईंटों, पत्थरों और कुर्सियों का इस्तेमाल किया गया ।