Type Here to Get Search Results !

संगीत नाटक अकादमी द्वारा गुरु शिष्य परंपरा सम्मानित


चंडीगढ़...संगीत नाटक अकादमी द्वारा शास्त्रीय संगीत परंपरा के अधीन "संगीत साधना समारोह"  कार्यक्रम चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित किया गया है। भारत सरकार के सांस्कृतिक प्रकल्प संगीत नाटक अकादमी द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर देशभर के 75 आयु से अधिक वरिष्ठ कला साधकों को अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें चंडीगढ़ के दो प्रसिद्ध गायन तथा वादन के कला साधक गुरुरंग पंडित भीमसेन शर्मा तथा पंडित सुशील कुमार जैन को अमृत सम्मान सम्मानित  किया गया ।

इस अवसर पर गुरु मां शोभा कौसर, डॉ अरविंद शर्मा पूर्व अध्यक्ष संगीत विभाग पंजाब विश्वविद्यालय तथा विदुषी डॉक्टर पंकज माला प्रसिद्ध सितार वादक तथा पूर्व अध्यक्ष संगीत विभाग पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा टैगोर थिएटर में आज शाम गायन तथा वादन के वरिष्ठ कला  साधकों को चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा संगीत साधना समारोह में सम्मानित किया गया।  

 संगीत साधना समारोह में गुरु शिष्य परंपरा की तीन पीढ़ीयो का यह अद्भुत संगम है। अमृत सम्मान से सम्मानित गुरुरंग पंडित भीमसेन शर्मा तथा पंडित सुशील कुमार जैन जी ने अपने अमृत वचनों से कल की साधना का व्याख्यान दिया तथा उनके शिष्य द्वारा गायन तथा वादन की प्रस्तुति दी गई जिसमें वरिष्ठ अमृत पुरस्कृत साधकों के शिष्य भी कला गुरु के रूप में प्रतिष्ठित हो चुके हैं तथा उनके शिष्य उनकी प्रस्तुति का सभागार में आनंद ले रहे थे यह गुरु शिष्य परंपरा का एक अद्भुत प्रयास था जो प्राय देखने को कम ही मिलता है।

अंत में चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष सुदेश शर्मा ने सभी कला साधकों तथा श्रोताओं का आभार प्रकट किया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.