Type Here to Get Search Results !

भगवान वाल्मीकि जी का प्रगट दिवस मनाया


चंडीगढ़.. अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा नयागांव की ओर से भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभा यात्रा का आयोजन. मुकेश चनालिया अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वाल्मिक महासभा के पंजाब प्रदेश के नेतृत्व में निकली गई, 

इसके अलवा प्रधान संदीप कुमार महासचिव चंद्रप्रकाश एवं हवा सिंह विकास बग्गा जी ऋषिपाल  नेकपाल अजय चनालिया ऋतिक डुमरा, करण चनालिया  अमरपाल प्रवेश जी सुनील भादली राजू संजय  रवि मुगरपुर शिव चौटाला द्वारा इस यात्रा के आयोजन मे अपना अपना योगदान दिया,पूरी टीम ने शोभा यात्रा को उत्कृष्ट बनाने मे दिन रात मेहनत की,

नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपना सहयोग दिया

शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी की पालकी का सभी ने श्रद्धांपूर्वक स्वागत किया, इसके अलवा इस अवसर पर इसरो के सम्मान में चंद्रयान की झांकी भी बनाई गई, जिसकी शहर वासियों ने सराहना की

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.