Type Here to Get Search Results !

दृष्टिकोण संघोष्टि कार्यक्रम का आयोजन

 चंडीगढ़.... विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ द्वारा महाजन भवन सेक्टर 37 चंडीगढ़ में  समाज को एकत्रित कर समरसता युक्त हिन्दू समाज अपना दृष्टिकोण संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष बलजीत सिंह संधू(IPS), पूर्व  DGP हरियाणा, मुख्य अथिति डॉ देव सिंह अद्दति धर्मगुरु योगी छोटू नाथ मिया मंडल वाले, प्रेम शम्मी अध्यक्ष उत्तर भारत अनुसूचित जन जाति भलाई संगठन, मुकेश जी खांडेकर उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री, पंजाब प्रांत मंत्री सुनील, पंजाब प्रांत संगरक्षक कर्नल धर्मवीर और विनायक राय देशपांडे और केन्द्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद का विशेष  उद्धोधन प्राप्त हुआ।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अंकुश गुप्ता ने बताया की इस पहल में सभी उपस्थिति प्रमुखों ने जुड़ाव और सभी पंथों, मठों के प्रमुखों ने यह संकल्प बढ़ाया है कि हम सभी जात बिरादरी, भेदभाव को मिटा कर एकता बनाकर सनातन का प्रचार करेंगे।

विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा ने कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम में विहिप से विशेष रूप से चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा, जिला मंत्री अंकुश गुप्ता, उपाध्यक्ष दविंदर सिद्धू, बजरंगदल संयोजक राकेश उप्पल, गो रक्षा सहमंत्री पंजाब प्रांत अनुज कुमार सहगल, कोषाध्यक्ष  राकेश चौधरी , विद्यार्थी प्रमुख संयम, राजन, सुरक्षा प्रमुख गौरव, मनदीप, सुनील बागड़ी, रविंद्र, अलका, अनूप सरीन, राकेश शर्मा, दीपक शर्मा सहित विभिन्न समाज के गणमान्य लोगों उपस्थित रहे ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.