Type Here to Get Search Results !

पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव संपन्न


पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (PUTA)के चुनाव मे नौरा ग्रुप ने एक बार फिर बाजी मारी, प्रधान, सचिव तथा सयुंक्त सचिव जैसे पदों पर नौरा ग्रुप का कब्ज़ा हुआ,जबकि उप प्रधान व कोषाध्यक्ष पद रतन कश्मीर पेनल को मिले, यदि वोटो की बात की जाये तो प्रधान अमरजीत नौरा को 237 वोट मिले जबकि रतन सिंह को 229 वोट मिले, उप प्रधान सुमन सुमी को 236 वोट, सचिव मरत्युंजय कुमार ने 223 वोट हासिल किये, संयुक्त सचिव का पद जीते सुरिंदर पाल को 223 वोट मिले, कोषाध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा ने 266 वोट हासिल किये ,वहीं टीचर्स वॉइस यूनाइटेड फ्रंट को इस चुनाव मे पूरी तरह नकार दिया गया,

तथा कार्यकारिणी के ग्रुप वन की दीप्ती गुप्ता को 291,गौरवक्लोत्राको229,गौतमबहल,221,नितिन अरोरा को 255 वोट मिले 

वहीं ग्रुप 2 मे कविता तनेजा ने 294, नविन कौशल 225,नवदीप गोयल 306 तथा M C Sidhu को 308 वोट मिले, ग्रुप थ्री के अनुपम बाहरी को 248, दीपक गुप्ता 198, जगजीत सिंह 212, नरेश कुमार 254,वोटो से विजई बने, इसी प्रकार ग्रुप 4 के केशव मल्होत्रा को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के सददस्य नियुक्त किये गये 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.