चंडीगढ़ में आयोजित Direction 2023 एजुकेशन फेयर में लगभग 250 छात्रों ने कैरियर, प्रोफाइल बिल्डिंग तथा स्कालरशिप काउंसलिंग सैशन में भाग लिया।
जानी-मानी काउंसलर पुनीता सिंह ने बताया की विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज स्कॉलरशिप के तहत पूरे विश्व से स्टूडेंट्स को अपने यहां पढ़ने का मौका देती है; लेकिन जानकारी के अभाव में भारतीय छात्र 100% तक मिलने वाले स्कॉलरशिप से वंचित रह जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने प्रोफाइल को मजबूत करने पर स्कूल टाइम से काम नहीं किया होता ।
पुनीता सिंह ने कहा कि छोटी लेवल की क्लासो से ही स्टूडेंट्स को वर्कशॉप्स, सेमिनार्स, सोशल सर्विस, कैंपस आपदा प्रबंधन व अन्य एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भाग लेकर अपना प्रोफाइल मजबूत करना चाहिए ताकि विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी जिनका ध्यान स्टूडेंट्स की ओवरआल पर्सनालिटी पर होता है के मापदंडों पर खरे उतरे।