Type Here to Get Search Results !

PGI के जान पे खेलकर आग से मरीजों को बचाने वालो को किया सम्मनित

 चंडीगढ़.....IMA चंडीगढ़ ने मानवता के उन  रक्षकों जिन्होंने PGI  में लगी भीषण आग के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी जान की परवाह किए बिना 400 से ज्यादा कीमती जानें बचाने वालो को सलाम करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया , जिसमें शहर के मेयर अनूप गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुऐ ।

जानकारी देते हुए आई एम ए के प्रेसिडेंट डॉ गुरविंदर सिंह,डॉक्टर विवेक मल्होत्रा डॉक्टर R.S.. Bedi ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से यह एक प्रयास किया गया,ताकि अभूतपूर्व साहस प्रदर्शन करने वाले, मानवता के रक्षकों को सलामी दी जा सके और इससे प्रेरित होकर सभी फ्रंट लाइन वर्कर ऐसे ही देश के लोगों की रक्षा कर पूरे देश को अदम्य साहस का उदाहरण पेश करते रहे ।

पुरुस्कार पाने वालो मे :-

डॉक्टर संजय जैन,,प्रोफेसर एंड हेड इंटरनल मेडिसिन , 

प्रोफेसर डॉ. अलका खडवाल ,

 डॉ राजीव चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थीसिया, 

डॉ रमन शर्मासोसिएट प्रोफेसर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ,

 डॉ अनिल असिस्टेंट प्रोफेसर   गायनेकोलॉजी,

डॉ प्रियंका प्रभाकर सीनियर रेजिडेंट गायनेकोलॉजी,

डॉ रूद्रा जूनियर रेजिडेंट ,

डॉ सवर्ण सीनियर रेजिडेंट

जसपाल कौर चीफ नर्सिंग ऑफिसर

प्रतिमा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर

ऊषा नर्सिंग ऑफिसर

 राजेश फायर ऑफिसर

 संजीव सिक्योरिटी गार्ड

 विक्रम यादव फायर गार्ड

 मंजीत यादव फायर गार्ड

 महेश जोशी टेक्नीशियन

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.