चंडीगढ़.....हालांकि वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में खेला जायेगा परन्तु चंडीगढ़ सहित पुरे भारत पर इसका जादू सिर चढ़ के बोल रहा हैं,भारत की जीत लिए विशेष हवन का आयोजन भी किया जा रहा हैं , प्रशंसक M K Bhatia बोले- टीम इंडिया बनेगी विश्व विजेता
वनडे वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। ऐसे में ट्राइसिटी में सुबह टीम के जीत को लेकर विशेष हवन पूजन किया गया।
एमके भाटिया ने बताया कि उन्होंने सेमीफाइनल से पहले भी हवन किया था और इस मौके पर पूरा देश भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद लगाए बैठा है और हम इस वर्ल्ड कप की 11वीं जीत के लिए 11 घंटे लगातार हवन पूजन करके भारतीय टीम की जीत का आह्वान पंचकूला में कर रहे हैं। पूरे देश के 140 करोड लोगों की जनता का आशीर्वाद भारतीय टीम के साथ है ,भाटिया ने कहा कि विश्व की कोई भी ताकत भारत की जीत को नहीं रोक पाएगी।