चंडीगढ़.. चीर प्रतिक्षित कार्निवल की रंगारंग शुरुआत हुई , पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इसकी विधिवद शुरुआत की। चंडीगढ़ कार्निवल में इस बार बहुत कुछ नया है और बच्चों को यह कार्निवल बेहद पसंद आने वाला है कार्निवल की शुरुआत में ही वहां पर विभिन्न विभिन्न राज्यों की झलक भी देखने को मिली कई कलाकारों ने कार्निवल में अपने-अपने प्रदेशों के नृत्य की पेशकश की। वही चंडीगढ़ आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा अलग-अलग प्लॉट्स यहां पर बनाए गए थे जो भी अद्भुत थे और उन्हें अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर्स पर बनाया गया था, चंडीगढ़ कार्निवाल का इस बार का थीम है "वेलकम टू कैंडीलैंड "
इस दौरान सांसद किरण खेर भी उपस्थित रही, खेर ने बताया कि अगले तीन दिनों तक बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम हैं,चंडीगढ़ कार्निवल आकर बच्चे बुजुर्ग और जवान घूम सकेंगे, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ में अफ़सरशाही हावी है इस कारण काम नहीं हो पाते। वह बहुत से काम चंडीगढ़ के लिए करना चाहती हैं लेकिन वह काम नहीं कर पा रही हैं जिसके लिए चंडीगढ़ में अफसर जिम्मेदार है लाल डोरे का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि वह चाहते हैं कि लाल डोरे का यह पंगा खत्म होना चाहिए क्योंकि हर बार लाल डोरे का हवाला दिया जाता है।