Type Here to Get Search Results !

इक कुड़ी पंजाब दी की स्टार कास्ट चंडीगढ़ मे


चंडीगढ़...... पंजाब के एक जाट परिवार की एक खूबसूरत और उत्साह से भरी लड़की। खाने के अपने जबर्दस्त शौक के कारण लोग उसे प्यार से ‘चटोरी‘ कहकर बुलाते हैं। यह जोशीली सीखणी एक वकील बनने की हसरत रखती है। उसके पिता उसकी कमजोरी भी हैं ओर ताकत भी, जिन्होंने उसे सही बात के लिए डटे रहना सिखाया है, चाहे कुछ भी हो जाए। उसके लिए अपने परिवार, खास तौर पर अपने पिता की सलामती ही सबकुछ है।  उसकी शादी अटवाल परिवार में होती है, जहाँ उसकी ज़िंदगी मे बदलाव आता हैं। 

 जी टेलीविजन पर सबके दिलों की धड़कन अविनेश रेखी हीर के बचपन के दोस्त रांझा के रोल में नजर आएंगे , जो हमेशा उसका साथ निभाता हैं और उसके रास्ते में आने वाली तमाम मुश्किलों के बीच डटकर खड़े रहते हैं।

अपने नए शो को प्रमोट करने के लिए  लीड एक्टर्स चंडीगढ़ पहुंचे। अपनी चंडीगढ़ यात्रा के दौरान उन्होंने तेग बहादुर गुरुद्वारा जाकर मत्था टेका और वहां सेवा में भी हिस्सा लिया। अविनेश और तनिशा दोनों ने ही लंगर में भक्तों को प्रसाद भी परोसा

अविनेश रेखी ने कहा, ‘‘ऐसी बेमिसाल और खूबसूरत कहानी का हिस्सा बनना वाकई मेरी खुशकिस्मती है। यह दूसरी बार है जब मैं इस शो के लिए इस शहर में आया हूं, मुझे बहुत अच्छा लगता है, मुझे यहां सुखना झील पर जाना और छोले कुलचे खाना बहुत अच्छा लगता है। मैं आज भी इस शहर के स्वाद का लुत्फ उठाने वाला हूं। मेरा किरदार रांझा हीर के बचपन का दोस्त है जो हमेशा हीर का साथ देता है, चाहे हालात कैसे भी हों। 

तनिशा मेहता ने कहा,आज एक बार फिर मैं अपने शो ‘इक कुड़ी पंजाब दी‘ को प्रमोट करने के लिए चंडीगढ़ जैसे खूबसूरत शहर में हूं। मैं यहां गोलगप्पे और रबड़ी-जलेबी का मजा लूंगी क्योंकि अपने किरदार हीर की तरह मैं भी चटोरी हूं। इसके अलावा मैं निश्चित रूप से सेक्टर 17 और सेक्टर 22 से कुछ बढ़िया पटियाला सलवार सूट और जूतियां खरीदूंगी।‘‘


अविनेश और तनिशा के अलावा इस शो में मोनिका खन्ना, मलीका आर घई, रोमिल चैधरी और मनोज चंदीला जैसे शानदार कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.