पीड़ित लड़की PG में जब बाथरूम में गई तो, गीजर के ऊपर उसे एक डिवाइस चमकती हुई दिखाई दी। उसने इसके बारे में अपनी साथी लड़कियों को बताया, तो जांच में सामने आया कि वह कैमरा लगा हुआ है। इसकी सूचना अपने मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वह डिवाइस अपने कब्जे में लेकर पछता शुरू की।
यह मामला सेक्टर-22 के टॉप फ्लोर पर बने PG का हैं । इसमें पांच लड़कियां रहती थी। सभी का बाथरूम एक ही था। आरोपी लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड सेक्टर-20 निवासी अमित हांडा के कहने पर यह डिवाइस लगाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 C, 509 और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।