Type Here to Get Search Results !

7th मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का आगाज


चंडीगढ़..... सुखना लेक पर 7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़ हुआ। पंजाब सरकार, पश्चिमी कमांड और चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से ‘मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल एसोशिएशन’ के द्वारा सांझे तौर पर आयोजित किया गया। यह फेस्टिवल वर्ल्ड इन टरमायल के अधीन मनाया जा रहा है। इस मौके पर फेस्टिवल एसोसिएशन के चेयरमैन लैफ्टिनैंट जनरल टीएस शेरगिल्ल (सेवामुक्त), पूर्व जनरल वी पी मलिक , जनरल के जे सिंह उपस्थित रहे ।

कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने विधिवत उद्घाटन किया , लोकसभा एम पी मनीष तिवारी, लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश मेनन ने भी शिरकत की । फेस्टिवल मैं न सिर्फ भारत की सेना के इतिहास बल्कि मौजूदा समय में यूक्रेन वार, सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार में चर्चा हुई ।

इस मौके पर चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स को संबोधन करते हुये जनरल एच. जे. सिंह , ब्रिगेडियर जी. सिंह  ने कहा कि मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का मकसद सरहदों पर लडऩे वाले वीरों की बलिदान को याद करना है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगा कर देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि फ़ौजी योद्धाओं की तरफ से देश की सुरक्षा के लिए दिये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि पंजाब वीरों की धरती है,भारत और ख़ास तौर पर पंजाब ने हमेशा जंग के मोर्चों पर बेमिसाल बहादुरी दिखाई है और देश के आत्म-सम्मान के लिए अपनी जानें कुर्बान की हैं। उन्होंने नयी पीढ़ी के नौजवानों से अपील की कि वह फ़ौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए अपना कीमती योगदान दें ।

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरूओं और योद्धाओं की धरती है। पंजाब के योद्धाओं ने हमेशा जुर्म का डट कर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि फ़ौजी जवान देश की रक्षा करते हैं तभी भारत देश का हरेक नागरिक सुख का जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी पंजाब की NDA की तीन टॉप अकैडमी में से एक है वह हर वर्ष पंजाब के युवाओं को NDA का मार्ग प्रशस्त कराती है ।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.