चंडीगढ़.....बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 'हिंद की चादर' श्री गुरू तेग बहादुर सिंह जी की शहादत के 350वें वर्ष के उपलक्ष में उन्हें समर्पित 'शीश मार्ग यात्रा' जो दिल्ली के चांदनी चौक से चलकर गुरूद्वारा श्री शीशगंज साहिब आनंदपुर साहिब तक जा रही है,के चंडीगढ़ पहुंचने पर यात्रा का स्वागत सत्कार किया। इस दौरान सरदार हरपाल सिंह चीका, भरत कुमार, महकवीर सिंह, अरूणदीप सिंह, जसपाल सिंह, लीलाधर स्वामी सुनील व श्रद्धालु मौजूद रहे |
इस अवसर पर संजय टंडन ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु ने धर्म की रक्षा और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया । उन्होंने मुगल सम्राट और उनके शासन में धर्मिक अहिंसा को प्रमाणित करते हुए अपनी शहादत को स्वीकार किया। धर्म की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। उनकी सोच और साहस को सलाम!