Type Here to Get Search Results !

दिव्य पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव मे बिखेरे कला के रंग


चंडीगढ़......दिव्या पब्लिक स्कूल विद्यालय मौली जागरा में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ,मुख्य अथिति के तौर पर चंडीगढ़ कमीशन फ़ार प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स, उपस्थित रहीं। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम के आरम्भ मे गणेश वंदना व शिव तांडव के पश्चात दिव्या एजुकेशन सोसाइटी के प्रेसिडेंट ओपी गोयल  ने पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। Pre -nursary  के बच्चों ने वेलकम डांस किया ,जबकि 3rd क्लास के बच्चों ने बटरफ्लाई ऑफ दी पैराडाइज की पेशकारी दी।  सक्सेस मन्त्रा  नामक प्ले का भी मंचन किया गया । 6 से 8 class के बच्चों द्वारा चन्द्रयान पर पेशकारी  में भाग  लिया।

इस अवसर पर पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष तथा भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी भी मौजूद रहे 

स्कूल के वार्षिक उत्सव मे डांस की विविधता दिखी जिसमे भांगड़ा ,इंडो वेस्टर्न फ्यूजन ,ग्लोबल मेलोडी , मिकी माउस डांस,गुजराती फोक डांस के साथ साथ योग  का  दिखा संगम । मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट्स को पर्सनैलिटी व स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की सलाह दी।  वार्षिकोत्सव का समापन भांगड़ा व  फ्यूजन डांस से हुआ व इससे ठीक पहले प्रिंसिपल राजेश कमल ने सभी का धन्यवाद किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.