देश भर मे चल रहे अयोध्या मे राम लला के जन्मोत्सव की तैयारी के चलते अयोध्या से आये कलश तथा निमंत्रण पत्र जीरकपुर के सनातन धर्म मंदिर लोहगढ पहुचे, जहाँ उनके साथ जीरकपुर के तक़रीबन सभी बड़े मंदिरो से कलश लाकर अयोध्या से आये कलश के साथ रखे गये फिर उन कलशो का पुरे विधि विधान से पूजन गया तथा हवन किया गया, बाद सभी मंदिर द्वारा कलशो को अपने अपने मंदिरो मे ले जाया गया
इसी कड़ी मे शिव मंदिर बादल कॉलोनी मे भी कलश बाजे गाजे के साथ पूरी धूमधाम से लाया गया,इस अवसर पर भक्तो ने कलश को अपने सिर पर धारण किया तथा शिव मंदिर पहुचे, भक्तो मे जोश दिखा भक्तो ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए , इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से भी सभी भक्तजनों का स्वागत किया गया तथा मंदिर मे कलश पूजन हुआ वहीं महिला संकीर्तन मण्डली द्वारा भजन कीर्तन किया गया