भारत मंडपम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। सांस्कृतिक तथा साहसिक कार्यक्रमों के बीच प्रधानमंत्री ने वीर शाहबजादों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री ने इस दौरान उपस्थित युवाओं से विकसित भारत निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वाह्न किया। इस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
अनुराग ठाकुर ने मौके पर कहा की गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत हमें सदैव बलिदान, त्याग और अमरता का संदेश देती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “वीर बाल दिवस” के माध्यम से साहिबजादों की वीर गाथा व समर्पण भाव को जन-जन तक पहुँचाने का अभिनंदनीय कार्य किया है। प्रधान मंत्री ने कहा की वीर बाल दिवस के अवसर पर धर्म, राष्ट्र व मातृभूमि की रक्षा में गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों बाबा ज़ोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूँ। उनका त्याग, बलिदान और समर्पण युगों-युगों तक प्रेरणादायी रहेगा”
कार्यक्रम के पश्चात अनुराग ठाकुर गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे और अरदास की, उन्होंने कहा की "आज देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व वीर बाल दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री जी ने इस मौके पर पूरे भारत के युवाओं से नशा मुक्त होकर खेलों को अपनाने का आह्वान किया है। विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब भारत का युवा फिट हो और ड्रग फ्री हो। आज स्किल इंडिया के माध्यम से विश्व का सबसे बड़ा स्किल्ड मैन पावर भारत में खड़ा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से My Bharat प्लेटफार्म से जुड़कर फिजिकल और डिजिटल एक्टिविटी के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का भी आवाहन किया है।