Type Here to Get Search Results !

चंडीगढ़ मे आयोजित हुआ दूसरा शहीदी जोड़मेला समारोह

चंडीगढ़.... रहमत फाउंडेशन द्वारा चंडीगढ़ दशहरा ग्राउंड में आयोजित दूसरे शहीदी जोड़मेल समारोह में चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन शामिल हुए। इस मौके पर अपने संबोधन में रहमत फाउंडेशन के निमंत्रण को भाजपा नेता संजय टंडन ने अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि चारों साहिबजादे `विविधता में एकता' की कामयाब मिसाल के साथ शहीदी का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि सिख धर्म की इन शहादतों को हर भारतवासी का नमन है। संजय टंडन ने रक्तदान शिविर और मेडिकल चेक-अप कैंप सहित अन्य जन कल्याणकारी इवेंट्स की भी सराहना की। इस दौरान संजय टंडन के साथ मंडल अध्यक्ष अनीता जोशी, गोपाल शुक्ला, जगजीत कौर, मीना चड्ढा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। 

इससे पहले भी भाजपा नेता संजय टंडन सिख धर्म सहित विभिन्न धर्मों के कार्यक्रमों में न केवल शामिल होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि रहमत फाउंडेशन और `तेरा ही तेरा मिशन' द्वारा किए जाने वाले जन-कल्याणकारी कार्यों से आमजन में उनकी मजबूत पहचान है।

दूसरे शहीदी जोड़मेल की शुरूआत जपजी साहिब पाठ से हुई। इसके बाद कीर्तन हुआ। फिर शाम को साका-ए-सरहिंद लाइट एंड साउंड शो दिखाया गया। इनके अलावा दिन भर `गुरु का लंगर' सेवा जारी रही। इस अवसर पर `तेरा ही तेरा मिशन' अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर, मेडिकल चेक-अप, मेमोग्राफी एवं बोन डेंसिटी चेक-अप के अलावा पगड़ी लंगर, गुरुमुखी लिपि प्रदर्शनी, पौध वितरण, मिलेट्स स्टॉल, अंतर्राष्ट्रीय नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन कैंप और गुरु शास्त्र प्रदर्शनी मुख्य रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.