चण्डीगढ़। पंजाबी गायक गुरलेज़ अख़्तर , कुलविंदर कैली के गीत, देशभर से आए क्राफ्ट कलाकार, लोक संगीत यह है चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट मेला।
इस मेले को देखने के लिए चंडीगढ़ के कलाग्राम में शनिवार को छुट्टी के दिन जबदस्त भीड़ उमड़ी। इस मेले का आयोजन नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
कला और संस्कृति के अनोखे संगम 13वें कलाग्राम शिल्प मेले में शनिवार को सुबह के सत्र में कार्यक्रम की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के कलाकारों की ओर से सिरमौर नाटी की प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद जम्मू कश्मीर के कलाकारो ने लोक नृत्य धमाली की प्रस्तुति के साथ खूब धमाल मचाया। इसके बाद दादर एवं नगर हवेली के कलाकारों की ओर से माच्छी नृत्य, इसके बाद उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य मयूर की प्रस्तुति देखकर लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नही पाए। इसके बाद दोपहर 12 से 1बजे के बीच प्रो मेजर सिंह की ओर से पंजाबी फॉक ऑर्केस्ट्रा, लोक गायन और मलवाई गिद्दा की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी गई। इस शिल्प मेले के जरिए हर रोज देश के अनेक राज्यों की लोक संस्कृति दर्शकों के प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं मंच पर प्रसिद्ध पंजाबी गायिका मंजीत निक्की और हरदिल खाब की ओर से पंजाबी और हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
वहीं शाम को लद्दाख के लोकनृत्य बाल्टी प्रस्तुत किया गया । इसके बाद जम्मू-कश्मीर के कलाकारों की ओर से डोगरी,पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा राईबेंसे, मेघालय के कलाकारों द्वारा वांगला, त्रिपुरा के कलाकारों द्वारा होजागिरी और पंजाब के कलाकारों द्वारा भांगड़ा की प्रस्तुति दी गई। जिसे देखकर दर्शक भी खुद को थिरकने से रोक नही पाए। वहीं म्यूजिकल नाइट में मशहूर पंजाबी सिंगर गुरलेज अख्तर और कुलविंदर केली की मनमोहक जुगलबंदी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।