Type Here to Get Search Results !

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा एक से श्रेष्ठ के 500वे केंद्र का उपराष्ट्रपति द्वारा शुभारम्भ


केंद्रीय सूचना प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में चलाए जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रम 'एक से श्रेष्ठ' के 500 वें केंद्र का 20 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ किया ।इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपनी धर्मपत्नी सुदेश धनकड़ के साथ उपस्थित रहे साथ ही प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला भी उपस्थित रहे। 

एक से श्रेष्ठ के 500 वें सेण्टर के शुभारंभ के अवसर पर हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री  राजेश धर्माणी सहित अनेक माननीय विधायक व पूर्व विधायक समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

माननीय उपराष्ट्रपति धनकड़ ने अपने संबोधन की शुरुआत 1990 के दशक में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  प्रेम कुमार धूमल के साथ अपने सांसद काल को याद करते हुए किया। उन्होंने बताया कि  प्रेम कुमार धूमल के अनुरोध पर ही धर्मशाला की पहली फ्लाइट का उद्घाटन उनके कर कमल से हुआ था 

उपराष्ट्रपति धनकड़ ने अनुराग ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुराग संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब है प्रेम और भक्ति। यह हर्ष का विषय है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्थानीय सांसद  अनुराग  ठाकुर द्वारा यहाँ के छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए "एक से श्रेष्ठ" जैसा अनूठा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

एक से श्रेष्ठ के 500 वें सेंटर का शुभारंभ करना मेरे लिए हर्ष की बात है। लगातार चार बार सांसद  बनना और अपने दायित्वों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करना कोई आसान काम नहीं है। अनुराग ठाकुर का एक एक कार्य जनकल्याण हेतु 24 कैरेट सोना है। इसीलिए मैं कई अन्य सदस्यों से भी बोलता हूं कि वे सभी भी अनुराग मॉडल ऑफ इंवॉल्वमेंट फॉर डेवलपमेंट को अपनाएं”


उपराष्ट्रपति ने कहा “ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में घूमने के दौरान मुझे पता चला कि अनुराग ठाकुर के कई अनूठे कार्यक्रम यहाँ बहुत लोकप्रिय हैं। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा, खेल महाकुंभ, हुनर से शिखर जैसे कई कार्यक्रम ना सिर्फ़ यहाँ के सभी वर्गों को लाभान्वित कर रहे हैं बल्कि पूरे देश में एक मॉडल के रूप में अपनाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल  शिव प्रताप शुक्ला ने कहा “एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम के 500वें केंद्र के लोकार्पण हेतु हिमचाल पधारने हेतु आदरणीय उपराष्ट्रपति  का धन्यवाद। अनुराग सिंह ठाकुर सिर्फ एक सांसद हीं नहीं बल्कि एक बेहतरीन व्यक्तित्व हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र को सजाने और संवारने का कार्य किया है। यह काफी सराहनीय है। इससे पहले ऊना जिले में भी अनुराग ठाकुर ने विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन कराया था और हजारों लोगों को निशुल्क चश्में वितृत किए थे। प्रधानमंत्री मोदी सदैव कहते हैं कि एक सांसद को सिर्फ नेता के रूप में नहीं बल्कि क्षेत्र में जनकल्याण और सेवा के कार्यों के लिए भी जाना जाना चाहिए। अनुराग ठाकुर ने इसका बेहतरीन अनुसरण किया है”

अनुराग ठाकुर ने 'एक से श्रेष्ठ' के बारे में जानकारी देते  हुए बताया," हमारा संकल्प, हमारा प्रयास-सबको शिक्षा, सबका विकास के ध्येय वाक्य से एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम शिक्षा के समग्र विकास में हमारी एक पहल है। श्रेष्ठता एक medium है motivation का श्रेष्ठता एक feel है transformation का,  श्रेष्ठता एक stage है perfection का। मैं इस भव्य आयोजन में अपना अमूल्य समय देने के लिए उपराष्ट्रपति, राज्यपाल , हिमाचल सरकार में मंत्री राजेश धर्माणी व अन्य सभी का आभार प्रकट करता हूँ”

ठाकुर ने बताया, "हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 5 ज़िलों में चल रहे एक से श्रेष्ठ केंद्र महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। यह हर्ष का विषय है कि 1 से शुरू हुए" एक से श्रेष्ठ" के अब 500 सेंटरों में 9000 से ज्यादा बच्चे जिसमें प्रत्येक केंद्र पर छात्रों की औसत संख्या 19 है वो बदलती दुनिया के साथ नई चीजें सीख रहे हैं। यहां शिक्षा से लेकर बच्चों की किताबें, बैग आदि मुफ्त सहायता के तौर पर दिए जाते हैं। कुल बच्चों का आधा भाग यानी 50  प्रतिशत SC, ST, OBC, BPL वर्गों के छात्र हैं, जिनमें 24 प्रतिशत लड़कियां भी हैं। और इस अभियान में शामिल लोगों के स्टाफ में करीब 90 फीसदी महिलाएं है। 

अनुराग ठाकुर ने कहा, "बच्चे और युवा ही देश का भविष्य हैं, श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत को बनाने की जिम्मेदारी कल को उनके सर पर होगी और उनको श्रेष्ठ बनाने की जिम्मेदारी हम सब के सर पर है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस तरह के स्कूली एक्सलेंस सेंटर्स की स्थापना की गई थी और लगातर संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि इसका लाभ हर समुदाय, हर क्षेत्र और हर वर्ग के लोग उठा सकें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.