जैसे जैसे अयोध्या मे भगवान श्रीराम जी कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा हैं वैसे वैसे देश भर मे राम नाम की धूम हैं.
इसी कड़ी मे के शिव मंदिर बादल कालोनी जीरकपुर भी पीछे नहीं रहा शिव मंदिर बादल कॉलोनी ट्रस्ट द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जो सुबह 10 बजे शुरू हुई !
शोभा यात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर सिग्मा सिटी चौक ,चौधरी कंप्लेंक्स लोहगढ़ मार्केट से होते बाला जी एनक्लेव #22 वाली गली से होते हुऐ पटियाला रोड, अम्बाला रोड होते हुऐ शिव मंदिर बादल कालोनी पर सम्पूर्ण हुई रास्ते भर मे जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया तथा भक्तजनों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी ।