अयोध्या लोकसभा के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अछौरा बाजार में केंद्र संचालक साईं मिलन चौरसिया,रवीश कुमार के सौजन्य से निःशुल्क कर्ज मुक्त भारत अभियान का जन जागरुकता अभियान चलाया गया
जिसमे करीब 100 लोगो ने भाग लिया और करीब 30 लोगो के ऑन लाइन फॉर्म भरवाए गए
इसके बाद मां कामख्या देवी शक्तिपीठ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया गया। फिर मेरे केंद्र गांव कसारी गए और वहां पर भी गांव के सम्मानित लोगो से मुलाकात की अभियान की जानकारी दी गई और कुछ लोगो के फॉर्म भी भरवाए गए।
आज के इस कार्यक्रम में लखनऊ प्रभारी सर्वेश श्रीवास्तव भारतीय जी ,सौरभ वर्मा भारतीय,शालिनी वर्मा भारतीय,विनय देवराज भारतीय जी उपस्थित रह कर अपना योगदान दिया