भाजपा नेता संजय टंडन ने बीते दिनों PNB Bank के जीएम डॉ. राजेश कुमार और संयोजक (SLBC) समेत विभिन्न 12 पीएसयू बैंक के महाप्रबंधकों के एक प्रतिनिधिमंडल की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक की व्यवस्था कराई थी। इस बैठक में प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को संपूर्ण स्थिति से अवगत कराया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। इसके बाद पंचायती राज विभाग द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों के बैंक खातों संबंधी 23 नवंबर 2023 को जारी आदेश वापिस लिए गए हैं। साथ ही 4 जनवरी 2024 को नए आदेश जारी किए गए। नए आदेशों के अनुसार पंचायती राज विभाग के बैंक खाते पूर्व की तरह PSU बैंकों में ही संचालित रहेंगे।
इस बैठक में बैंकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया गया था कि PSU Bank किस प्रकार राज्य में जन-कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष कुछ सरकारी विभागों द्वारा अग्रिम, जमा और वेतन बैंक खातों संबंधी निजी बैंकों को प्राथमिकता दिए जाने की चिंता व्यक्त की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को कल्याणकारी नीतियों के बेहतर समन्वय और उन्हें तेजी से लागू करने के लिए बैंकों के आला अधिकारियो और विभिन्न विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक करने की सलाह दी थी, ताकि कतार के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके।