Type Here to Get Search Results !

हरियाणा पंचायती राज विभागों के खाते यथावत PSU बैंको के पास ही रहेंगे


 


चंडीगढ़... चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन के प्रयासों से हरियाणा के पंचायती राज विभाग संबंधी सार्वजनिक उपक्रमों के बैंक खाते अब HDFC Bank  में स्थानांतरित नहीं किए जाएंगे। सभी बैंक खाते पूर्व समय की तरह प्रदेश के पब्लिक सेक्टर (PSU) बैंकों के पास ही संचालित रहेंगे। इस सहयोग के लिए PSU बैंकों के प्रतिनिधिमंडल ने आज दोबारा भाजपा नेता संजय टंडन से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल में GM (PNB) राजेश कुमार, कन्वीनर SLBC हरियाणा, चमन लाल गर्ग Punjab एंड Sindh Bank , सारंगी GM, Central Bank of India,( ZM), Bank of Maharshtra मुकेश उपाध्याय शामिल रहे। 

 भाजपा नेता संजय टंडन ने बीते दिनों PNB Bank के जीएम डॉ. राजेश कुमार और संयोजक (SLBC) समेत विभिन्न 12 पीएसयू बैंक के महाप्रबंधकों के एक प्रतिनिधिमंडल की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक की व्यवस्था कराई थी। इस बैठक में प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को संपूर्ण स्थिति से अवगत कराया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। इसके बाद पंचायती राज विभाग द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों के बैंक खातों संबंधी 23 नवंबर 2023 को जारी आदेश वापिस लिए गए हैं। साथ ही 4 जनवरी 2024 को नए आदेश जारी किए गए। नए आदेशों के अनुसार पंचायती राज विभाग के बैंक खाते पूर्व की तरह PSU बैंकों में ही संचालित रहेंगे। 

इस बैठक में बैंकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया गया था कि PSU Bank किस प्रकार राज्य में जन-कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष कुछ सरकारी विभागों द्वारा अग्रिम, जमा और वेतन बैंक खातों संबंधी निजी बैंकों को प्राथमिकता दिए जाने की चिंता व्यक्त की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को कल्याणकारी नीतियों के बेहतर समन्वय और उन्हें तेजी से लागू करने के लिए बैंकों के आला अधिकारियो  और विभिन्न विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक करने की सलाह दी थी, ताकि कतार के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.