Type Here to Get Search Results !

"सुण परिये"सिंगर रिहान की रोमांटिक एल्बम वेलेंटाइन डे पर रिलीज




   चंडीगढ़...गायक की असली परीक्षा स्टेज शो में ही होती है , सुर ताल के ज्ञाता ही दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब होते हैं  -ये कहना है सिंगर रिहान का, ये वक्तव्य उन्होंने वैलेंटाइन डे पर  सुण परिये एल्बम की रिलीज के मौके पर दिया । जो की चंडीगढ़ के सेक्टर 17 मे किया गया 

रिलीज़ सेरेमनी  अनोखे रोमांटिक अंदाज में ,  दिल की शेप में पोस्टर्स के साथ हुई  । इस अवसर पर स्टारकास्ट ने भी शिरकत की , जिनमें मॉडल सिमरन, गायक रिहान  ,लेखक व प्रोड्यूसर गुरतेज सन्धु व  वीडियो डायरेक्टर बॉबी बाजवा  शामिल थे 

लिरिसिस्ट व प्रोड्यूसर गुरतेज संधू ने कहा कि हल्के म्यूजिक से आज की भाग दौड़ धूप भरी लाइफ से मानसिक स्ट्रेस दूर होता है । उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे के मौके पर साफ सुथरा परिवार के साथ देखने लायक गाना रिलीज करने का मकसद यही है कि युवा एक तरफ एंजॉय करें वह उनका मानसिक तनाव दूर हो। 

 

  सिंगर रिहान ने कहा कि  गायक को मां सरस्वती की कृपा से ही सुरीला कंठ मिलता है लेकिन सुल्तान के ज्ञान वरियाज से उसे परिपक्व करने की मेहनत खुद ही करनी पड़ती है और स्टेज शो पर उसकी अग्नि परीक्षा होती है जब वह दर्शकों को बांधे रखें और उनको अपनी गायकी पर थिरकने  को मजबूर कर सके ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.