चंडीगढ़.... नीरू बाजवा और सतिंदर सरताज अभिनित फ़िल्म शायर का पोस्टर रिलीज़ हुआ. इस पोस्टर मे नीरू ने हाथ में कॉपी पकड़ी हुई है और सरताज प्यार भरी नजरों से नीरू को देख रहा है.
सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा की जोड़ी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की फिल्म 'शायर' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पॉलीवुड क्वीन नीरू सतिंदर सरताज के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं। अब वैलेंटाइन वीक के मौके पर फिल्म का बेहद प्यारा पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है.