केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर आज 17 वीं लोकसभा के अंतिम दिन संसद भवन में अनोखे अंदाज में दिखे । ठाकुर ने आज भगवा रंग की विशेष हूडी पहन रखी थी जिस पर नमो हैट्रिक लिखा था।इस दौरान मीडिया कर्मियों से वार्तालाप करते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया, "नमो हैट्रिक का मतलब तीसरी बार मोदी सरकार है और इस बार 400 पार ।"
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में इकलौती ऐसी पार्टी है जो अपने वादों को पूरा करती है। "हमने जो कहा वह किया है। हमने बहुआयामी विकास के साथ-साथ धारा 370 और 35 ए को सदा- सदा के लिए खत्म किया, देश के मुस्लिम माता बहनों को ट्रिपल तलाक से निजात दिलाई। आज अयोध्या धाम में हमारे श्री रामलला अपने दिव्य स्वरुप में विराजमान हैं।"भगवा हुडी व संसद में राम मंदिर के ऊपर चर्चा के सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा, "देश के दिल में और दिमाग में आज भगवा है। देश का मूड भगवा है। विपक्ष पहले हम पर आरोप लगाता था कि भाजपा वाले मंदिर तो बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई, राम मंदिर भी बना, तारीख भी बताया गया और आज प्राण प्रतिष्ठा भी हो चुकी है।"
"आगामी चुनाव में हम गरीबों के कल्याण और देश के विकास को लेकर जनता के बीच जाएंगे। हम जनता से मोदी सरकार की उपलब्धियां पर वोट मांगेंगे। प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हम पर पहले भी था और सदा बना रहेगा।"