रेवाड़ी (हरियाणा )... प्रधानमंत्री मोदी की दी गई गारंटियों से हरियाणा गदगद है। जिस तरह का जनसैलाब रेवाड़ी में नरेंद्र मोदी की रैली में उमड़ा, उससे लोगों के मन में नरेन्द्र मोदी के प्रति दिवानगी तो दिखी साथ ही इतनी भारी संख्या में लोगों का यहां पहुंचना और हरियाणा की 76 विधानसभाओं में लाखों लोगों का बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी को सुनना बताता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी मिलकर आगामी चुनावों में एतिहासिक जीत की नींव रख रहे हैं।
रेवाड़ी के माजरा मस्तील भालखी गांव में एम्स की आधारशिला रखने आए प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुनने के लिए उमड़े जनसैलाब से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं मे जोश भर दिया । खचाखच भरे विशाल पांडाल को देखकर प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बैठे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत जीत सिंह आदि सभी भाजपा नेता भी प्रसन्नचित दिखे । मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरआत राम-राम कहकर की , तो जनता ने भी मोदी मोदी के नारे लगाए लगाने ।
10 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी मोदी ने । वीर भूमि रेवाड़ी से विकसित हरियाणा का नारा देकर प्रधानमंत्री मोदी जनता का दिल जीत लिया ।
रेवाड़ी में रैली स्थल पर उमड़े जनसैलाब और हरेक विधानसभाओं में एलईडी स्क्रीन पर हजारों लोगों प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखा ।
किसान आंदोलन के बीच आज की सफल रैली ने जता दिया है कि हरियाणा की जनता अगर किसी को चाहती है तो वह सिर्फ मोदी की गारंटी है। लोगों का जोश यह भी बताने के लिए काफी था कि मोदी -मनोहर सरकार में उनका विश्वास लगातार बढ़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी का विजन हरियाणा को पसंद है। देश की रक्षा और सुरक्षा को खतरे में डालने वाली कांग्रेस के पास मोदी की गारंटी का कोई तोड़ नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी और स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित पार्टी के तमाम नेताओं की मेहनत से सफल हुई इस रैली ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जोश भर दिया है।
रेवाड़ी रैली में उमड़े जनसैलाब ने बता दिया है कि जनता भाजपा को 400 पार कराने का मन बना चुकी है। जनता जनार्दन हरियाणा की 10 की 10 सीटें मोदी की झोली में डालेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
हरियाणा में इस सफल रैली ने स्थानीय नेताओं भी उत्साहित है, साथ ही प्रदेश का चुनाव प्रभार संभाल रहे बिप्लब कुमार देब के लिए भी यह रैली इस मायने में काफी उत्साहवर्धक रही है कि केंद्र की तरफ से लोकसभा की दस सीटें जीताने का जिम्मा बिप्लब देब को दिया गया है।