दिल्ली..... जैसे जैसे 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैँ,अलग अलग पार्टियां भी चुनाव की तैयारी मे लगा गयी हैँ, चुनावों को ध्यान मे रखते हुऐ, "अखिल भारतीय परिवार पार्टी "ने भी अपने समर्थको के सहारे इस चुनावी माहौल मे अपनी दावेदारी ठोक दी, पार्टी 2016 से ही जगह जगह अपनी जड़े फैला रही हैँ, लाखो कार्यकर्त्ता इस पार्टी से जुड़े हैँ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष "राजीव सिंह कुशवाहा भारतीय" की अध्यक्षता में अखिल भारतीय परिवार पार्टी के पार्लिगमेंट्री बोर्ड द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिये अभी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गयी।
राजीव सिंह कुशवाहा ने चुने हुऐ सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैँ तथा कहा हैँ की समाज के सभी वर्ग हमारे साथ हैँ, ये चुनाव एक प्रकार से जनताvsनेता हैँ